पौड़ी। उत्तराखण्ड में एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां लैंसडौन धूरा मार्ग पर शनिवार देर रात पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरे खड्डे में जा गिरी। इस हादसे में एक तीन वर्षीय बच्ची की माैत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया की पर्यटक रोहतक (हरियाणा) से लैंसडौन घूमने आए थे। यहां वह धूरा स्थित एक रिजॉर्ट में रुके थे। शनिवार रात वह चेक आउट के बाद धूरा से लैंसडौन वापसी कर रहे थे। इस दाैरान उनकी कार बंशीघाट शमशान घाट के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर 10 मीटर गहरे खड्डे में गिर गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लैंसडौन पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को खड्डे से बाहर निकाल कर छावनी चिकित्सालय पहुंचाया। यहां से घायलों को प्रथम उपचार के बाद कोटद्वार चिकित्सालय रेफर किया गया। लेकिन उपचार दौरान तीन वर्षीय बालिका शानू चली गई।
Big Breaking: उत्तराखण्ड में एक और हादसा! लैंसडौन घूमने आए पर्यटकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन वर्षीय बच्ची की मौत
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999