बिग ब्रेकिंग-अधिवक्तागणों पर लाठीचार्ज के खिलाफ वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार दिया धरना

खबर शेयर करें -

रामनगर-आज शुक्रवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के आह्वान पर रामनगर बार एसोसिएशन, द्वारा जनपद हापुड़ उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा निहत्थे अधिवक्तागणों पर लाठीचार्ज कर गंभीर रूप से चोटिल किये जाने बाबत आज रामनगर बार के अधिवक्ताओं द्वारा पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया गया तथा कोर्ट परिसर के बाहर ही धरना दिया गया तथा वही पर सभी अधिवक्तावो ने उत्तरप्रदेश पुलिस के इस निंदनीय कार्य पर उत्तर प्रदेश पुलिस पर जमकर बरसे पुलिस की इस तरह की अमानवीय कार्यप्रणाली से भारतवर्ष के समस्त अधिवक्तागणो में भारी रोष व्याप्त है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल- यहां हुई नाबालिक की करंट लगने से मौत


रामनगर बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणो की माग है कि दोषी पुलिस कर्मियों को अविलंब निलंबित कर अधिवक्तागणो पर झूठे मुकदमे को वापस ले, साथ ही साथ चोटिल अधिवक्ताओं का निशुल्क उपचार कर उचित मुआवजा देने की भी मांग की है यदि अधिवक्ताओं की उक्त मांगों को नहीं माना गया तो रामनगर के अधिवक्तागण व समस्त अधिवक्तागण पूरे देश में अनिश्चितकालीन कार्य वहिष्कार करेंगे।

यह भी पढ़ें -  यहां सड़क हादसे में चालक की दर्दनाक मौत


धरने पर रामनगर के अधिवक्तागण बालम सिंह बिष्ट, जगतपाल सिंह रावत, ललित मोहन, ललित मोहन जोशी, गिरधर बिष्ट, ललित मोहन पांडेय, श्रीमती भागीरथी बेलवाल, जगदीश माशीवाल, एम0 एस0 मेहता, गणेश कुमार गगन, अजय रौतेला, हिमांशु अग्रवाल, दीवान गिरी, सिद्धार्थ अग्रवाल, दीप्ती खुल्बे, श्रीमती दीनू नेगी, श्रीमती ममता बिष्ट, श्रीमती मंजू पंत, श्रीमती सुनीता कन्नौजिया, अनिल शर्मा, अश्वनी लटवाल, मयंक अग्रवाल, शशि बलोदी, विक्रम भट्ट, भूपाल सिंह, जाकिर हुसैन, विनोद अन्जान, राजेश शर्मा, सुखदेव सिंह रामगरिया, धर्मेंद्र अग्रवाल, गणेश चंद्र, शोभित कश्यप, मनोज अग्रवाल, रवि चौधरी, संतोष देवरानी, रणजीत सिंह, सलीम खान, राशिद खान आदि कई अधिवक्ता उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999