बड़ी खबर:डाक्टर के हाथ पैर बांधकर चप्पलों से पीटा और सड़क पर घसीटा, आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

झांसी। एक डाक्टर को गांव के कुछ लोगों ने हाथ पैर बांध कर चप्पलों से पीटते हुए बुरी तरह घसीटा। मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो व्यक्तियों व कुछ अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के ग्राम मऊरानीपुर में एक चिकित्सक डॉ. नरेंद्र आर्य झांसी रोड रतोसा तिगैला पर अपना क्लीनिक चलाते हैं। बीते रविवार को वह मोहल्ला टीला शिवगंज स्थित अपने घर पर बैठा हुआ था। बताया जाता है कि इसी दौरान कुछ लोग उसके घर में घुस गए और उसके साथ मारपीट कर घसीटते हुए बाहर ले आए। यहां उस डॉक्टर को लोगों ने पहले तो रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा और फिर ठेले पर बैठाकर पूरे मोहल्ले में जुलूस निकाला।
इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मारपीट करने वालों ने डॉक्टर आरोप लगाया है कि वह अपने घर पर एक-दूसरे से प्रेम करने वाले लड़का-लड़की की मुलाकात करा रहा था। जानकारी होने पर लड़की के परिवारवालों ने गुस्से में आकर डॉक्टर को पकड़कर चप्पलों से पीट दिया। वहीं मामले की सूचना मिलने पर मऊरानीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

यह भी पढ़ें -  महिला एवम् बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने किया स्वर्गीय प्रिया आर्या के परिजनों को आर्थिक राशि का चेक प्रदान

इस बाबत मऊरानीपुर थानाध्यक्ष तुलसीराम पाण्डेय ने बताया कि डाक्टर की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जांच की गई। दो लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999