बड़ी खबर-अंकिता हत्याकांड के आरोपी का भाई ओबीसी आयोग पद से बर्खास्त

खबर शेयर करें -

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंकिता हत्याकांड को लेकर कितने संजीदा हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां एक और आरोपी के रिजार्ट को ध्वस्त किया गया तो वहीं दूसरी तरफ तत्काल एसआईटी गठन करते हुए जांच के आदेश दिए हैं इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आज एक और एक्शन लेते हुए वनतारा रिजॉर्ट के मालिक और आरोपी पुलकित आर्य के भाई की छुट्टी कर दी है।

यह भी पढ़ें -  कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

दरअसल पुलकित आर्य का भाई अंकित आर्य को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। अंकित आर्य उत्तराखंड अन्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष के पद पर नामित थे मुख्यमंत्री ने आज उन्हें बर्खास्त कर दिया है।


आदेश जारी-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग में नामित उपाध्यक्ष श्री अंकित आर्य पुत्र श्री विनोद आर्य निवासी स्वदेशी भवन, आर्य नगर, हरिद्वार को उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अधिनियम, 2003 ( अधिनियम संख्या 7 वर्ष 2003) की धारा 5 की उपधारा 3 (च) के तहत तत्काल प्रभाव से उक्त पद से पदमुक्त किया गया है।
प्रमुख सचिव श्री एल फैनई द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है। तदक्रम में श्री अंकित आर्य को अनुमन्य सुविधाऐं भी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  परियोजना प्रभावितों की गिरफ्तारी से आक्रोश, नेता प्रतिपक्ष का जुड्डो कूच


विनोद आर्य और अंकित आर्य बीजेपी से निष्कासित

भाजपा ने अंकिता हत्याकांड मे पुलकित आर्य की गिरफ़्तारी के बाद विनोद आर्य और उनके पुत्र डॉ अंकित आर्य को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्यवाही की गयी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999