पौड़ी गढ़वाल में एक बस हादसे का शिकार हो गई। पौड़ी गढ़वाल से श्रीनगर जाते हुए बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि कई लोग घायल हैं।
पौड़ी में बड़ा सड़क हादसा
पौड़ी में सत्याखाल रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक GMO की बस संख्या UK 12PB- 0177 अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और अंत में एक पेड़ से टकरा कर रूक गई। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के मुताबिक बस में कुल 22 लोग सवार थे। पौड़ी पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कुल 18 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया है। घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस पौड़ी से दहलचोरी जा रही थी