पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 16 बाइकों के साथ एक गिरफ्तार

खबर शेयर करें -


गदरपुर थाना परिसर में बाइक चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मंजूनाथ टी सी ने कहा गदरपुर पुलिस को वाहन चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।


16 बाइकों के साथ एक गिरफ्तार
गदरपुर पुलिस ने जानकारी के आधार पर टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से व मुखबिर की सूचना पर लंगड़ाभोज दिनेशपुर मोड़ के पास से दीपक उर्फ साबी पुत्र दर्शन सिंह निवासी रमपुरा कुंडेश्वरी थाना काशीपुर हाल निवासी कुलवंत नगर उधम सिंह नगर को H F डीलक्स मोटरसाइकिल U K06AS9122 के साथ पकड़ा है।

यह भी पढ़ें -  By-election : शुरूआती रुझानों में BJP को बड़ा झटका, बदरीनाथ और मंगलौर सीट से कांग्रेस आगे

कमजोर लॉक वाली बाइक और स्कूटी करता था चोरी
आरोपी के साथ सख्ती के साथ पूछताछ करने पर चीनी मिल के जंगल की झाड़ियां व पेड़ों की आड़ में चोरी की गई चौदह मोटरसाइकिल और एक स्कूटी सहित 16 मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि बाइक चोर गदरपुर में मार्केट वह तेजाफोजा महतोष सूरजपुर से बाइक चोरी की थी। आरोपी ने बताया कि वो बाइक बाजार और गली मोहल्लों से कमजोर लॉक वाली व बिना लॉक वाली मोटरसाइकिल को चोरी कर गांव मोहल्ले में ओने-पोने दाम पर बेच देता था।

यह भी पढ़ें -  तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी,मौत का आंकड़ा हुआ 21,कई घायल

आरोपी के नाम दर्ज हैं कई मुकदमे
आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक एक अभ्यस्त वाहन चोर है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। वर्ष 2022 में गदरपुर थाने में आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999