मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट , इन जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ Yellow अलर्ट जारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर भारी बारिश देखने को मिल सकती है मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में 12 सितंबर तक वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी किया है।


मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज शनिवार 9 सितंबर को प्रदेश भर में भारी बारिश की संभावना है इसको लेकर प्रदेश के सभी 13 जनपदों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की भी संभावना है। इस दौरान विशेष सावधानी बरतनी की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें -  एसडीएम ऋचा सिंह ने कोरोना जांच के लिए लोगों से की सहयोग की अपील


12 सितंबर तक जमकर बरसेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में 12 सितंबर तक मूसलाधार बारिश की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार बारिश के दौरान बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 10 सितंबर से 12 सितंबर तक राज्य के मैदानी जनपदों उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में जहां हल्की से माध्यम वर्षा की संभावना है वहीं राज्य के शेष 11 जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999