डंपर से भिड़ी बाइक, दो युवक गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर

खबर शेयर करें -

सुयालबाड़ी। यहां छड़ा के पास एक तेज रफ्तार बाइक की डंपर से भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
Accident News : प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगांव, काकड़ीघाट निवासी गौरव सिंह उम्र 23 साल पुत्र जोगा सिंह और हरीश जंतवाल उम्र 30 साल पुत्र दीवान​ सिंह आज काकड़ीघाट से अपने घर नौगांव जा रहे थे। इस बीच छड़ा के पास अचानक उनकी बाइक संख्या एमएच 12 टीएम 1649 हल्द्वानी को जा रहे डंपर संख्या यूके 04 सीसी 1122 से जा टकराई।
जिसके बाद दोनों युवक सड़क पर रपट गए। इस बीच पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने के चलते हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
इधर प्रत्यशदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार युवकों को गंभीर चोट लगी है। प्रथम दृष्टया उनकी ही गलती प्रतीत हो रही है। डंपर चालक कृपाल कार्की पुत्र भगवान सिंह कार्की निवासी बरेली रोड, हल्द्वानी से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  एनयूजे पत्रकारों की समस्याओं को लेकर डीजी सूचना को ज्ञापन देने और 'शैक्षिक उन्नयन' से करेगी इस वर्ष के कार्यक्रमों की शुरूआत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999