आज होने वाली बाइक रैली स्थगित, लेकिन 25 जून की महापंचायत पर अडिग हिंदू संगठन

खबर शेयर करें -

25 जून को बड़कोट में महापंचायत करवाने को लेकर यमुना घाटी के हिंदू संगठन अडिग हैं। शनिवार को उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद रविवार को आयोजित होने वाली मोटरसाइकिल रैली स्थगित कर दी गई है।

उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने हाईकोर्ट के निर्देशों का अनुपालन किए जाने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उपजिलाधिकारी बड़कोट के कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। इसमें यमुना घाटी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता 18 जून को बड़कोट से नैनबाग तक मोटरसाइकिल रैली निकालने को लेकर अड़े रहे।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा की सान्वी नेगी के जबरा फैन बने शाहिद कपूर

उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार और पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह भंडारी की अपील के बाद संगठन ने मोटरसाइकिल रैली स्थगित करने की बात कही। परंतु 25 जून को प्रस्तावित महापंचायत को टालने को लेकर सहमति नहीं बनी।

सरकार को नियंत्रण करना होगा
हिंदू जागृति संगठन के अध्यक्ष संत केशवगिरी महाराज ने कहा कि लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसी घटनाएं नहीं होने दी जाएगी। इस पर सरकार को नियंत्रण करना होगा। सनातन व हिंदुओं को बचाने के लिए वह हर स्तर पर जाने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें -  आबकारी विभाग ने लिया एक्शन, नप गए 2 इंस्पेक्टर, एक SI, 3 सिपाही

उपजिलाधिकारी जितेंद कुमार ने कहा कि संगठन की जो जायज मांगे हैं। उन पर शीघ्र ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नाई व मटन की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलेगा। अगर कोई बिना अनुमति के संचालित हो रहे होंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस मौके पर यमुना घाटी हिंदू संगठन के अध्यक्ष संत केशवगिरी महाराज, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, नगर व्यापार मंडल महामंत्री धनवीर रावत, तरवीन सिंह राणा, उपेन्द्र सिंह, गुरुदेव आदि मौजूद थे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999