देवलचौड़ बंदोबस्ती से जिला पंचायत सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दीपा दरमवाल ने तेज किया चुनाव प्रचार

खबर शेयर करें -


हल्द्वानी: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत क्षेत्र संख्या 20 देवलचौड़ बंदोबस्ती में चुनावी सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी दीपा दरमवाल ने अपने चुनाव प्रचार को पूरी गति दे दी है।

दीपा दरमवाल अपने पति, वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद सिंह दरमवाल तथा समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही हैं। वह घर-घर जाकर जनता से संवाद कर रही हैं और अपने पक्ष में समर्थन मांग रही हैं।

यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे में यातायात सुचारु, पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से मार्ग हुआ था बाधित

दीपा दरमवाल का कहना है कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है, जिसे लेकर उन्होंने जनता को समाधान का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला तो इस समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।

वहीं, आनंद सिंह दरमवाल ने अपनी पत्नी को पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि वह पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में हैं और पार्टी हाईकमान से जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उनका पूरी निष्ठा से पालन किया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999