लालकुआं पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के सलाहकार सदस्य तथा वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने दावा किया है कि 2022 में भी उत्तराखंड में भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक दावा कर दिया कि सभी विपक्षी पार्टियां मिलकर भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाएंगे क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला ने कहा कि आज उत्तराखंड में सुशासन की स्थापना है भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त है भयमुक्त समाज का वातावरण बना हुआ है और लोकतांत्रिक तरीके से हर किसी को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है
उन्होंने कहा कि कोरोना काल जैसी विषम परिस्थितियों के बावजूद सरकार ने हर आम आदमी का ध्यान रखा और उसकी जरूरी आवश्यकताओं को उपलब्ध कराया गया उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में सरकार ने चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया यही वजह है कि आज उत्तराखंड की भाजपा सरकार को लोकप्रिय सरकार कहा जाने लगा है उन्होंने कहा कि अनुभव एवं उत्साह के सामंजस्य के साथ भाजपा की नीतियां आज जन जन तक पहुंच रही है और लोग उन नीतियों का स्वागत कर रहे हैं तथा भाजपा द्वारा जारी कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं उन्होंने कहा कि आज गैर भाजपाई दल चुनावी आहट के चलते अनर्गल बयानबाजी तथा जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता उनके मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है अपनी जिम्मेदारियों को और अपने कर्तव्य को समझने वाले पार्टी है लिहाजा उत्तराखंड की जनता भाजपा के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर मुहर लगा चुकी है