BJP विधायक ने जड़ा चुनाव अधिकारी को थप्पड़, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -



उत्तर प्रदेश के मेरठ में गत दिवस को मतदान के बीच कई बड़ी घटनाएं सामने आयी हैं। दक्षिण क्षेत्र में जहां सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी और सपा नेता विपिन मनोठिया को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सरधना क्षेत्र में भाजपा विधायक संगीत सोम ने पीठासीन अधिकारी को थप्पड़ मार दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  कार लूटने की फर्जी सूचना ने दो जनपदों की पुलिस को दो घंटे तक छकाया


यूपी चुनाव 2022 के लिए मतदान के दौरान 10 फरवरी को सलावा में गुंडागर्दी हुई। आरोप है कि दलितों को वोट देने से रोका गया, विरोध करने पर उनको पीटा भी गया। इतना ही नहीं पीठासीन अधिकारी को भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम ने धमकाया और थप्पड़ भी मारा, जिस पर हंगामा हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने संगीत सोम और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  दबिश देने गई एसओजी टीम पर हमला दारोगा की पिस्टल छीनी टीम को बंधक भी बनाया 4 लोग गिरफ्तार


दर्ज हुआ मुकदमा
फिलहाल संगीत सोम के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। संगीत सोम पर 332, 353, 504, 506, 392, 171एफ,188 ईपीसी में दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद विपिन मनोठिया ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा दर्ज कराया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999