बीजेपी लोकसभा चुनाव को ‘मैच फिक्स’ करके लड़ना चाहती है, राहुल गांधी ने लगाए आरोप

खबर शेयर करें -




लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता जमा हुए। यहां राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस के बैंक अकाउंट्स बंद किए जाने के मामले को प्रमुखता से उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव को मैच फिक्स करके लड़ना चाहती है। इंडिया गठबंधन की इस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राजद के नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने भी भाषण दिए।

यह भी पढ़ें -  IPL में KKR का बड़ा दांव, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

मैच फिक्स क्यों कहा?
राहुल गांधी ने आईपीएल का जिक्र करते हुए कहा- आज आईपीएल मैच हो रही है। जब अंपायरों पर दबाव डाला जाता है, खिलाड़ियों को खरीदा जाता है और कप्तानों को मैच जीतने की धमकी दी जाती है, तो इस क्रिकेट में मैच फिक्सिंग कहा जाता है। हमारे सामने लोकसभा चुनाव हैं, अंपायरों को पीएम मोदी ने चुना था। दो खिलाड़ियों हमारी टीम को मैच से पहले गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  IND vs ENG VIDEO: लखनऊ में मैच में लाइट शो के दौरान फैंस ने गाया ‘वन्दे मातरम्’, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

हमारे सभी बैंक खाते बंद कर दिए
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और चुनाव के बीच में हमारे सभी बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं। हमें अभियान चलाना है। कार्यकर्ताओं को राज्यों में भेजना है, पोस्टर लगाना है लेकिन हमारे सभी बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं।

अखिलेश यादव ने क्या कहा?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, मैं आप पार्टी और उनके नेताओं-कार्यकर्ताओं को इस लोकतंत्र बचाओ रैली के आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं। आज जब हम सब यहां जमा हुए हैं तो यहां से एक घोषणा होने वाली है कि दिल्ली में बैठे शासक ज्यादा दिन यहां नहीं रहेंगे। ये लोग 400 पार का नारा दे रहे हैं। अगर ये 400 से ज्यादा सीट जीत रहे हैं तो इतने घबराएं हुए क्यों हैं? क्यों दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया गया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999