सपा प्रत्याशी शुएब अहमद ने हल्द्वानी विधानसभा के कई क्षेत्रों में जनसम्पर्क एवं नुक्कड़ सभा कर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।सपा प्रत्याशी ने कहा कि, जनता गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से जूझ रही है। भाजपा व कांग्रेस पार्टी को जन सरोकार से कोई वास्ता नहीं है। भाजपा सरकार ने जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है। बेरोजगारी चरम पर है। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी हैं। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। यही हाल पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में भी रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आई, लेकिन चुनाव जीतने के बाद उसने जनता को बुरे से बुरे दिन दिखा दिए हैं।
उनका कहना था कि भाजपा व कांग्रेस ने प्रदेश में बारी-बारी राज किया, लेकिन यहां के लोगों के बजाय खुद के बारे में सोचा। जिसके चलते आज पलायन के चलते पहाड़ पूरी तरह खाली हो गए हैं। महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। बेरोजगारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रोजगार की तलाश में युवा दर-दर भटकने को मजबूर हैं। सपा प्रत्याशी शुएब ने कहा कि इन राजनीतिक दलों से अब जनता आजिज आ चुकी है और वह सपा को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है।गत दिवस को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काठगोदाम, इंदिरा नगर, पप्पू का बगीचा, मोहम्मदी चौक, नई बस्ती आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर के लोगों से शोएब अहमद के पक्ष में मतदान करने की अपील की। जन संपर्क करते समय जुनेद मिकरानी के साथ सिकंदर, बबलू भाई, बाबू भाई, माहिर, महानगर अध्यक्ष अख्तर अली, जुनेद मिकरानी, शकील मिकरानी, मुशीर नवाब, आदिल मिकरानी, सलमान खान, नोमान उर्फ गोलू, हैदर सहित आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहें।