चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी बीजेपी को करारा झटका,बेटे संग यशपाल आर्य हुए कांग्रेस में शामिल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. साल 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कांग्रेस की सदस्यता लेकर दोनों नेताओं ने घर वापसी कर ली है. दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में इस दौरान कांग्रेस के संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और रणदीप सुरजेवाला मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें -  हैदराबाद के खिलाफ चौंकाने वाले हैं चेन्नई के आकड़े, ये हो सकती है दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11

कांग्रेस में शामिल होने से पहले यशपाल आर्य ने उत्तराखंड के कैबिनेटम मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि दोनों यशपाल और उनके बेटे संजीव साल 2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी की सरकार बनने के बाद यशपाल को तोहफा देते हुए उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. वहीं, अब दोनों नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999