नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक संपन्न , पढ़िए महत्वपूर्ण फैसले

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बोर्ड बैठक में तय किया गया कि अब जनपद में कार्यरत 600 दुग्ध समितियों में दूध के संग्रह के साथ साथ अधिकांश दुग्ध समितियों व स्ंवय सहायता समूह की मांग पर मसाले, फल व सब्जियां की खरीद हेतु मसौदा का प्रस्ताव तैयार करने पर विचार किया गया ताकि दुग्ध समितियों अच्छा लाभ अर्जित करने के साथ ही किसानों के उनके द्वार पर ही बाजार उपलब्ध करा सके।

यहां दुग्ध संघ के कृषक भवन में आयोजित बोर्ड की बैठक दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 18 प्रस्ताव पारित किए गए, जिसके क्रम में अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की अधिकाष समितियों द्वारा दूध के साथ ही फल व सब्जिया की भी खरीद की मांग पर जनपद में संचालित 600 दुग्ध समितियों व स्वंय सहाता समूह की आय बढ़ाने के लिए दुग्ध संघ दुग्ध उत्पादको के दूध के साथ-साथ दुग्ध समितियों के माध्यम से उनके मसाले, फल व सब्जियां की भी खरीद करेगा क्योकि जिससे कि दुग्ध समितियों की आय में बढोत्तरी होने व किसानों को एक उचित बाजार उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें -  किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी का संदिग्ध अवस्था में मिला शव-रात्रि खाना खाने के बाद अपने किशनपुर स्थित सरकारी आवास में सोये थे


बैठक में दुग्ध संघ के आधुनिकीकरण के साथ ओटोमैटिक मशीनो के संचालन हेतु इंस्ट्रूमेंटेशन पदो के लिए स्टाफिंग पैटर्न में 10 नये पदों का सर्जन कर स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। दैनिक एवं संविदा कामगारों के वेतन वृद्धि सहित दुग्ध संघ में आवश्यकता होने पर अस्थाई एवं ठेकेदारी श्रमिक की नियुक्ति हेतु चयन समिति के गठन किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें -  अग्निपथ योजना देश हित में, युवाओं का योजना के प्रति उत्साह- सीएम धामी


इसके साथ ही श्री बोरा ने बताया कि बैठक में कुल 18 प्रस्ताव पारित किए गए हैं व दुग्ध संघ द्वारा दैविक आपदा में इस बार 70 दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है, उन्होंने बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा छाछ की रिकार्ड बिक्री को दृष्टिगत रखते हुए छाछ 5 की लीटर की पैकिंग में बाजार में उपलब्ध कराने के साथ ही पनीर, दही और आइसक्रीम में रिकार्ड बिक्री दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें -  मारपीट में घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, एक आरोपी फरार


बैठक में दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा, संचालक मंडल के सदस्य राजेंद्र प्रसाद आर्य, आनंद सिंह नेगी, किशन सिंह, महिमन सिंह चैहान, कृष्ण कुमार शर्मा, गीता दुम्का, हेमा देवी, दीपा रैक्वाल, भगवान सिंह कुमटिया, उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के महाप्रबंधक डॉ एचएस कुटोंला और दुग्ध संघ के सामान्य प्रबंधक राजेंद्र सिंह चैहान शामिल थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999