सचिव के साथ मारपीट मामले में बॉबी पंवार ने रखा अपना पक्ष,पंवार ने की CCTV फुटेज दिखाने की मांग,देखे video

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ सचिवालय में मारपीट मामले पर बॉबी पंवार ने अपना पक्ष रखा है. पंवार ने वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि उनके और सचिव के बीच विवाद उस वक्त हुआ जब उन्होंने यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव के सेवा विस्तार पर सवाल उठाया.

बॉबी पंवार ने कहा ‘मैंने सचिव मीनाक्षी सुंदरम से अनिल यादव के सेवा विस्तार के बारे में सवाल किया था, क्योंकि एक महीने पहले ही यूपीसीएल के एमडी पर भ्रष्टाचार के सबूतों के साथ शिकायत की गई थी. लेकिन इसके बावजूद उन्हें सेवा विस्तार दिया गया.’ बॉबी पंवार ने आरोप लगाया कि सेवा विस्तार के पत्र को जानबूझकर छुपाया जा रहा है. जब उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो उन्हें उल्टा जवाब दिया गया.

यह भी पढ़ें -  पहाड़ी पर अटकी स्विफ्ट में फंसे यात्रियों को किया रेस्क्यू

बॉबी पंवार ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरों को दिखाने की मांग की है. उन्होंने कहा प्रदेश के हर नागरिक को भ्रष्टाचार पर सवाल पूछने का अधिकार है. सचिव के स्टाफ की ओर से टेंडर का दबाव बनाने के आरोपों को सिरे से नकारते हुए इसे झूठा आरोप बताया और कहा कि यह पूरी तरह से उन्हें फंसाने की साजिश है. बॉबी पंवार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की है. उन्होंने कहा ‘अगर मुझसे कोई गलती हुई तो मैं गिरफ़्तारी के लिए तैयार हूं.’ उन्होंने सिर्फ सार्वजनिक हित में सवाल उठाया था

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999