लोहाघाट में पेयजल की समस्या को लेकर प्रदर्शन, जल संस्थान के खिलाफ लोगों में आक्रोश

Ad
खबर शेयर करें -




लोहाघाट में बरसात में भी पेयजल संकट से नगर की जनता जूझ रही है। इसी समस्या को लेकर आज स्थानील लोगों ने प्रदर्शन किया। जल संस्थान के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है। निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की।


लोहाघाट में पेयजल की समस्या को लेकर प्रदर्शन
पेयजल की समस्या से जूझ रहे आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को नगर के निवर्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने पेयजल आपूर्ति करने की मांग की। गोविंद वर्मा और वहां मौजूद लोगों ने कहा बरसात के मौसम में भी जल संस्थान के द्वारा पर्याप्त मात्रा में पानी जनता को उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  फर्जी सीबीआई का डीसीपी बनकर युवती से कर ली सगाई, पर शादी होने से पहले आया पुलिस के गिरफ्त में

तीन से चार दिन में आता है पानी
लोगों ने कहा कि तीन से चार दिन में मात्र 20 से 30 मिनट तक पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्मा ने कहा जल संस्थान जनता से पूरे महीने का बिल वसूलता है और मात्र 15 दिन नगर वासियों को पानी दिया जाता है। साल भर नगर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा रहता है। वर्षा काल में भी जल संस्थान जनता को पेयजल उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  यहां छठी मंजिल से कूदकर एमबीबीएस के सेकंड ईयर के छात्र ने की आत्महत्या

समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
निवर्तमान पालिका अध्यक्ष वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने जल संस्थान से चौड़ी लिफ्ट योजना के टैंक से गाद हटाने तथा टैंकरों के जरिए नगर में पेयजल आपूर्ति की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , आधा दर्जन गिरफ्तार

महिलाओं में जल संस्थान की कार्य प्रणाली को लेकर भारी आक्रोश है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस ने बताया नगर की कई पेयजल योजनाएं आपदा में क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। जिन्हें ठीक करने के प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा जल्द लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999