राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी से कांग्रेसियों में आक्रोश, खटीमा में फूंका पुतला

खबर शेयर करें -



कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पर बीजेपी के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में उबाल देखने को मिल रहा है। बीजेपी नेताओं की टिप्पणी के विरोध में आज खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार का पुतला दहन भी किया।

राहुल गांधी पर बीजेपी नेताओं द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी से कांग्रेसियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। खटीमा में मुख्य चौक पर यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस नरेंद्र आर्य के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रति भाजपा मंत्रियों व विधायकों द्वारा अमर्यादित टिप्पणी करने से आक्रोशित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया।

यह भी पढ़ें -  अंतरराष्ट्रीय तानसेन समारोह में ध्रुपद जुगलबंदी गायन की प्रस्तुति देंगे उत्तराखंड के युगल दंपति ।


भाजपा हिंसा और आक्रोश भड़काने का कर रही काम
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंत्रियों व विधायकों पर सार्वजनिक रूप से अमर्यादित व अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही माफी मांगने और पद से हटाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी बीजेपी की अंदरूनी डर और बौखलाहट है। भाजपा हिंसा, नफरत और आक्रोश भड़काने का काम कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999