यहां बोलेरो वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त , पांच साल के बच्चे की मौत -युवती घायल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के चमोली जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आई है जिले के थराली में एक सड़क हादसा हुआ है जहां बूंगा मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार एक 5 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा में वाहन में 13 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें -  शादी का झांसा देकर पिछले 3 सालों से आरोपित करता रहा दुष्कर्म…… मुकदमा दर्ज

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक बोलेरो वाहन संख्या यूक 11 टीए- 1719 बूंगा गांव के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से पलटकर खेत में जा पहुंचा। हादसे में 5 वर्षीय आयुष पुत्र हरीश राम निवासी कुलसारी की सिर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक 19 वर्षीय युवती चांदनी समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड युवक की हत्या कर महिला व पार्टनर फरार, रात में अनाज की टंकी से निकला खून तो उड़े होश.


हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जबकि, मासूम का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा ने बताया कि हादसे की सूचना ग्रामीणों ने 112 नंबर पर कॉल कर दी थी वहीं, थराली तहसीलदार प्रदीप नेगी ने हादसे की जांच करने की बात कही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999