हल्द्वानी में एक विवाहिता दवाई लेने दूसरी अन्य काम से घर से निकली दोनों ही वापस नहीं लौटी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में महिलाओं के लापता होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं यहां बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से दो महिलाएं लापता हो गई हैं। एक महिला दवा लेने के लिए गई थी जो नौ साल के बेटे को भी संग ले गई थी। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इंदिरानगर मोहम्मदी चौक बनभूलपुरा निवासी मोबिन ने पुलिस को बताया कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी हिना पिछले वर्ष 28 दिसंबर से लापता है। दोपहर करीब एक बजे हिना घर से बाहर गई थी। वहीं दूसरे मामले में इंद्रानगर काबुल का
बगीचा बनभूलपुरा निवासी मोहम्मद सोनू ने पुलिस को बताया कि उसकी 25 वर्षीय पत्नी गुलअफशा चार जनवरी से लापता है। गुलअफशा का मायका मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में है और वहीं से उसका उपचार चल रहा है। चार जनवरी की सुबह करीब 9 बजे उसने अपनी पत्नी व नौ साल के बेटे को मुरादाबाद के लिए बस में बैठाया था। वह दवा लेने के लिए घर से निकली थी। उसी रोज दोपहर करीब 12 बजे गुलअफशा के मोबाइल से एक वीडियो सोनू के मोबाइल पर पहुंचा, जिसके बाद से वह लापता है।

यह भी पढ़ें -  राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौजाजाली, हल्द्वानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रतिभागियों के साथ देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्चुअल संवाद किया
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999