ब्रिटिश कालीन इस सुरंग को संरक्षित करेगा जिला प्रशासन , डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

खबर शेयर करें -

चंपावत। जिले के टनकपुर- पूर्णागिरि मार्ग पर बूम के समीप बनी शारदा नदी से लगी नहर (सुरंग) को जिला प्रशासन द्वारा संरक्षित किया जाएगा।

जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भण्डारी द्वारा पुरानी ऐतिहासिक इस नहर (सुरंग) का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पूर्णागिरि टनकपुर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ब्रिटिशकाल में बनी यह नहर बूम से टनकपुर के न्यू टैक्सी स्टैंड तक करीब 9 किलोमीटर लंबी भूमिगत है। जगह-जगह नाले होने के कारण बीच-बीच में इस नहर को खुला रखा गया था।

यह भी पढ़ें -  सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर ड्यूटी पर तैनात जवान ने की आत्महत्या


जिलाधिकारी ने कहा कि नहर को संरक्षित रखने के साथ ही इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने हेतु कार्य किया जाएगा। इससे जनपद में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं उप जिलाधिकारी पूर्णागिरि हिमांशु कफलटीया के साथ सुरंग के भीतर जाकर निरीक्षण कर कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999