
Kapil Sharma Cafe Firing: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की मुश्किले कम होने का नाम ही नहीं ले रही। बीते कुछ दिनों से उनके लिए कुछ सहीं नहीं चल रहा है। पहले उन्हें सिर्फ धमकियां मिलती थी। लेकिन बीते कुछ महीनों से उनके कनाडा स्थित कैफे में फायरिंग के मामला सामने आ रहे है। इसी बीच बीते दिन भी उनके कैफे में गोलिया चलाई गई।
कपिल शर्मा के कैफे पर चली गोलियां (Kapil Sharma Cafe Firing News)
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का कनाडा वाला सेस्तरां कैप्स कैफे तीसरी बार फायरिंग का शिकार हुआ है। कुछ ही समय के अंतराल में तीन ऐसे मामले हो चुके हैं। गोलीबारी कर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कैफे पर अटैक किया गया। ये हमला लॉरेंस बिश्नोई गिरोह द्वारा किया गया है। साथ ही ये हमला उसी जगह पर हुआ है। इससे पहले भी इसी गिरोह ने गोलीबारी कर हमले की जिम्मेदारी ली थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली इस हमले की जिम्मेदारी
इस हमले की भी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बताते चलें कि ये गैंग पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों के यहां गोलीबारी कर चुका है। दिग्गज कलाकार सलमान खान को भी वो निशाना बना चुका है। साथ ही कई बार इस गैंग से उन्हें धमकियां भी मिल चुकी है। इसके साथ ही सिंगर सिद्धु मुस वाला को मारने के पीछे भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था।