कैंची धाम के लिए संचालित होगी रोडवेज की अतिरिक्त बसें

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी और काठगोदाम से कैंची धाम नीम करौली बाबा के दर्शन करने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। उनकी सूलियत के लिए पहले से अतिरिक्त रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा बाबा के भक्तों की भीड़ को देखते हुए केमू ने पहले ही बसों की संख्या को बढ़ा दिया है।

परिवहन विभाग के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है कि रोडवेज सप्ताह में तीन दिन कैंची धाम के लिए अपनी बसों को बढ़ाएगा। इस संबंध में आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि कैंची जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में कैंची धाम के लिए सप्ताह में तीन दिन बसों की संख्या को बढ़ाया जाए।

यह भी पढ़ें -  राज्य में करोड़ों के इन विकास कार्यों को दी सीएम ने वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति

हल्द्वानी बस अड्डे से हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो की दो से तीन अतिरिक्त बसों का संचालन होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि शनिवार, रविवार और मंगलवार को केवल कैची धाम के लिए भेजी जाएंगी। वहीं केमू से भी कैची धाम के लिए इन तीन दिन में बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।


वीकेंड पर कैंची धाम के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में नैनीताल और भवाली जाने वाली बसों में यात्रियों की बढ़ जाती है। भीड़ कंट्रोल में रहे और व्यवस्था बने रहे, इस वजह से कैंची धाम के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन करने का फैसला लिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999