इस जिले में अब 10 से 17 जुलाई तक कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

खबर शेयर करें -

हरिद्वार जिला प्रशासन ने कांवड़ मेले के चलते जनपद के कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल 10से17जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

कांवड़ मेले के मद्देनजर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के समस्त स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 10 से 17 जुलाई तक बंद करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी की ओर से शुक्रवार को जारी आदेशों में कहा गया है कि कांवड़ मेले में आने वाले दिनों में भीड़ में भारी इजाफा होने वाला है। जिसके लिए यातायात को संचालित करने के लिए रूट डायवर्ट किए जाएंगे।हाईवे और संपर्क मार्गाें पर भी आवागमन बाधित रहेगा। जिसके कारण स्कूली बसों और बच्चों को जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए कक्षा एक 12 तक के समस्त निजी, सरकारी स्कूल, अशासकीय और मिनी आंगनबाड़ी और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कृषि बागवानी का रिफार्म ला सकता है बड़ा बदलाव, चिंतन शिविर में चर्चा