नहीं रहे बॉलीवुड एक्टर जूनियर महमूद, 68 साल की उम्र में कैंसर से हारे जिंदगी की जंग

खबर शेयर करें -

हाथी मेरे साथी और मेरा नाम जोकर जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाने वाले चरित्र अभिनेता जूनियर महमूद का कैंसर के कारण शुक्रवार को निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। जूनियर महमूद के निकट मित्र सलाम काजी ने कहा उनका निधन बृहस्पतिवार देर रात दो बजे बांद्रा स्थित उनके आवास पर हुआ। उन्हें बृहस्पतिवार रात से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और अचानक उनका निधन हो गया।
जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद था। उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में मोहब्बत जिंदगी है (1966) और नौनिहाल (1967) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। दिवंगत हास्य कलाकार महमूद ने 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘सुहाग रात’ में उनके साथ काम किया था और इसी दौरान उन्होंने सैय्यद को जूनियर महमूद नाम दिया था।
जाने-माने एक्टर रहे जूनियर महमूद ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर जूनियर महमूद के निधन से शोक पसर गया है। महमूद पेट के स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक 8 दिसम्बर को जुमे की नमाज के बाद जुहू के कब्रिस्तान में जूनियर महमूद को सपुर्द ए खाक किया जाएगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, बहू और 1 पोता है। जूनियर महमूद साहब का असली नाम नईम सैय्यद था। उनका जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था। कुछ दिनों पहले ही जूनियर महमूद के पेट के कैंसर से पीड़ित होने की खबर मास्टर राजू ने दी थी। मास्टर राजू रोजाना जूनियर महमूद का हाल लेने पहुंच रहे हैं। उन्होंने ही अपने पोस्ट के जरिए दुनिया को जूनियर महमूद की खराब हालत की खबर दी थी। एक्टर संग फोटो शेयर कर मास्टर राजू ने पोस्ट में लिखा था ‘जूनियर महमूद के पेट के कैंसर का पता चला है। कृपया उसके लिए प्रार्थना करें।’ इसके बाद जॉनी लीवर, जूनियर महमूद की मदद को आगे आए थे।

Advertisement