इस तारीख तक करा ले अपना पैन कार्ड आधार से लिंक, नही तो हो सकता है आपका पैन कार्ड निरस्त। आपका पैन आधार कार्ड से लिंक है या नहीं? तीन स्टेप्स में ऐसे लगाएं पता।

खबर शेयर करें -

पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप यह काम 30 जून, 2023 से पहले नहीं कराते हैं। ऐसे में आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। पैन कार्ड के डिएक्टिवेट होने के बाद आपके वित्त से जुड़े कई कामकाज रुक जाएंगे। ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा लेना चाहिए।

गौरतलब बात है कि सरकार पिछले लंबे समय से पैन आधार कार्ड लिंकिंग की डेडलाइन को बढाते आ रही है। हालांकि, इसके बाद भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है। ऐसे में सरकार अब पैन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 1 हजार रुपये की लेट पेनल्टी फीस रही है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिनको इस बारे में पता नहीं है कि उनका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं?

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-बगैर सत्यापन के फेरी व्यापारियों की गांव में नो इंट्री,लोहाघाट विकास खंड के ग्राम पंचायत बिंडा तिवारी दिगालीचौड़ के ग्रामीणों ने गांव की सीमा पर लगाया चेतावनी बोर्ड


अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको उस आसान प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसका पता कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं? आइए जानते हैं –


स्टेप 1

इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर विजिट करना है। होमपेज ओपन होने के बाद आपको क्विक लिंक सेक्शन में लिंक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में ली मौसम ने करवट, गंगोत्री-यमुनोत्री में हुई बर्फबारी


स्टेप 2

अब स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा। यहां आपको अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करके वैलिडेट के बटन पर क्लिक करना है। अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है। ऐसे में इस बारे में स्क्रीन पर लिखा नजर आ जाएगा।

स्टेप 3

अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है। ऐसे में आपको 1 हजार रुपये की पेनल्टी देकर 30 जून से पहले पैन को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999