कप्तान रोहित शर्मा को भाया देवभूमि का टैलेंट, बोले आकाश एक शानदार गेंदबाज है

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड क्रिकेट टीम के आकाश मधवाल इन दिनों आईपीएल खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस आकाश मधवाल का इस्तेमाल डेथ ओवर्स में कर रही है और अभी तक आकाश ने सभी को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। हालांकि दो मुकाबलों में उन्हें विकेट नहीं मिला लेकिन आखिरी ओवरों की गेंदबाजी लाजवाब रही। कप्तान रोहित शर्मा ने भी आकाश मधवाल की तारीफ की है।

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की। रोहित की टीम ने 200 रनों का लक्ष्य 16.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के बाद मुंबई को प्वाइंट्स टेबल में आठ नंबर से सीधा तीसरे पर आ गई है। वहीं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल की जमकर तारीफ की है।

यह भी पढ़ें -  संविदा कर्मियों का आंदोलन जारी, मिल प्रबंधन ने कही ये बात

कप्तान ने कहा कि मुंबई की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है। आकाश ने शानदार गेंदबाजी की और हम उनके कौशल को जानते हैं। आकाश को हमने जिम्मेदारी दी है और वह खुद उसे निभा रहे हैं। वह पिछले साल भी टीम का हिस्सा थे और हमे पता कि उनका लाभ टीम को कैसे मिलेगा।


रोहित शर्मा ने कहा कि आकाश उत्तराखंड टीम की कप्तानी भी करते हैं और उन्हें पता है कि फिल्डिंग क्या होनी चाहिए। आरसीबी को 200 रनों से पहले रोका है। जिस तरह आरसीबी के बल्लेबाज खेल रहे तो वह 220 रनों से ज्यादा बना सकते थे। 200 से ज्यादा रनों का पीछा करना मुश्किल रहता है और उन्हें कम स्कोर पर हमने रोका, ये मानसिक रूप से काफी अहम साबित हुआ।

यह भी पढ़ें -  16 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेंगी बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams), इस दिन जारी होगा Result


बता दें कि मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस दौरान मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल डाला। रुड़की के आकाश ने आखिरी ओवर में केवल 6 दिए। इस दौरान केदार जाधव और वानिंदु हसरंगा क्रीज़ पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  भारत मौसम केंद्र देहरादून द्वारा स्पेशल प्रेस की रिलीज


बता दें कि मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बोर्ड पर लगाए थे. इस दौरान मुंबई इंडियंस की ओर से पारी का आखिरी ओवर कराते हुए तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल ने सिर्फ 6 रन खर्च किए थे. इस दौरान केदार जाधव और वानिंदु हसरंगा क्रीज़ पर मौजूद थे.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999