
दिल्ली में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में देहरादून पुलिस ने सुरक्षा बलों की वर्दी और उनसे जुड़ी सामग्री की बिक्री करने वाली दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान रायवाला क्षेत्र की एक दुकान से सेना की प्रतिबंधित वर्दी का कपड़ा बरामद होने पर पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सेना की प्रतिबंधित वर्दी का कपड़ा बेचने पर मुकदमा दर्ज
पुलिस के अनुसार पुलिस को आशंका थी कि आतंकी सुरक्षा बलों की वर्दी का उपयोग कर घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। 22 नवंबर की चेकिंग के दौरान थाना रायवाला पुलिस ने एक दुकान से आर्मी के न्यू पैटर्न की कॉम्बैट वर्दी का प्रतिबंधित कपड़ा बरामद किया।
बता दें यह वही डिजिटल डिसरप्टिव पैटर्न वाला कपड़ा है, जिसे राष्ट्रीय पहचान प्रौद्योगिकी संस्थान ने साल 2022 में सेना दिवस के अवसर पर अमेरिकी सेना की वर्दी की तर्ज पर डिजाइन कर अनावरण किया था। इस वर्दी को सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को बेचना प्रतिबंधित है।
पुलिस ने जारी की चेतावनी
दुकान से प्रतिबंधित कपड़ा मिलने पर पुलिस ने दुकान स्वामी बंजरंग सिंह राठौर, निवासी रायवाला मूल निवासी राजस्थान के खिलाफ कोतवाली केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि प्रतिबंधित सामग्री या ऐसी वस्तुओं का क्रय–विक्रय, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो, करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


