सिलक्यारा से मंगलवार को 41 श्रमिकों को रेस्क्यू कर लिया गया है। जिसकी खुशी में आज देहरादून में इगास मनाई जाएगी। दून में मुख्यमंत्री आवास में आज शाम इगास धूमधाम से मनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री आवास में आज शाम मनाई जाएगी इगास
श्रमिकों के सकुशल सुरंग से बाहर आने की खुशी में आज मुख्यमंत्री आवास में आज शाम इगास मनाई जाएगी। दीपावली के 17 दिन बाद पहली बार उत्तराखंड में लोकपर्व इगास मनाया जाएगा। बता दें कि इगास उत्तराखंड का लोकपर्व है जिसे दीपावली के 11 दिन बाद मनाया जाता है।
टनल में मजदूरों फंसे होने के चलते स्थगित किया गया था कार्यक्रम
बता दें कि हर साल मुख्यमंत्री आवास में इगास लोकपर्व धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 41 मजदूरों के फंसे होने के कारण सीएम धामी ने इगास धूमधाम से ना मनाने का फैसला लिया था। इगास पर सीएम धामी सिलक्यारा में ही रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे। संस्कृति विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शाम पांच बजे मुख्यमंत्री आवास में इगास लोकपर्व मनाया जाएगा।