वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने डॉ सुशील तिवारी अस्पताल में एन्टी ट्रैफिकिंग सेल की कार्यशाला को किया संबोधित,कही ये बात

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी ।
वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने डॉ सुशील तिवारी अस्पताल में एन्टी ट्रैफिकिंग सेल की कार्यशाला को संबोधित किया कि मानव तस्करी रोकने, लिंगानुपात को स्थिर करने, महिलाओं में जागरूकता के लिए राज्य महिला आयोग अन्य कार्यशालायें भी विभिन्न जनपदों में आयोजित करेगी ताकि प्रदेश की महिलाएं जागरूक हो सकें।


राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने कहा कि राज्य में मानव तस्करी पर अंकुश बहुत जरूरी है। पुलिस, प्रशासन के साथ ही आयोग अपने स्तर से भी लोगों को इस संबंध में जागरुक करने का प्रयास कर रहा है, यह बात उन्होंने सुशीला तिवारी चिकित्सालय के सभागार मेें नैनीताल,उधमसिंह नगर एवं चम्पावत के अधिकारिंयों, समाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ संयुक्त कार्यशाला में कही। कार्यशाला में अपराधों की रोकथाम, मानव तस्करी, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उपाध्यक्ष बानो ने कहा कि यदि महिलाओं के साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजरअंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। नशा अपराध की दुनिया की पहली सीढ़ी है, इसीलिए हमें अच्छे समाज की रचना के लिए नशे पर भी अंकुश लगाना होगा।
एक्टीविस्ट ज्ञानेंद्र कुमार ने कार्यशाला में बताया कि प्रदेश मे तेजी से बढ़ रही वधू तस्करी, यौन तस्करी, बाल तस्करी आदि के बहुत अनछुऐ पहलूओें पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में आयोजक संस्था मदर्स चिल्ड्रन सोसाईटी देहरादून अध्यक्ष जहांगीर आलम, उपाध्यक्ष शमीना सिद्की, सचिव मानसी मिश्रा, ज्योति बिष्ट,के साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताव सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत, डा0 दीपक,डा0 रूचि पंत, प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, शिक्षा अधिकारी आर सी आर्य, जिला सूचना अधिकारी उधमसिंह नगर अहमद नदीम,कविता बडोला, बसंती आर्या, ललित पाण्डे के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओें के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  अपने डॉगी का लाइसेंस नहीं बनवाया, तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना, ऐसे करें ऑनलाइन

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999