जिलाधिकरी/प्रबन्ध निदेशक श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड डेवलपमेण्ट कारपोरेशन लि0 निदेशक मण्डल उपसमिति की बैठक कलक्टेªट सभागार में हुई आयोजित

खबर शेयर करें -

जिलाधिकरी/प्रबन्ध निदेशक श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड डेवलपमेण्ट कारपोरेशन लि0 निदेशक मण्डल उपसमिति की बैठक कलक्टेªट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में रबि 2020-21 में उत्पादित तथा रबि 2021-22 में विक्रय हेतु उपलब्ध विभिन्न फसल/प्रजातियों के प्रमाणित बीजों की उत्तराखण्ड राज्य हेतु फुटकर विक्रय दर निर्धारण व निगम के बीज व्यवसाय में बढोतरी एवं आय के श्रोत विकशित किये जाने निमित्त विविधिकरण के माध्यम से नये बिजनेस एसोशिएट नियुक्त पर विचार विमर्श किया गया। उन्होने कहा कि सीड्स को प्रगति की दिशा में बढाने के लिये सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होने कहा कि काशीपुर व छत्तरपुर के निगम के गोदामो को किराये पर देने के लिये विज्ञापन निर्गत किया जाये ताकि टीडीसी की आय को बढाया जा सकें व गोदामो का रख रखाव हो सकें। जिलाधिकारी ने कार्मिकों के आवश्यकता वाले पदों पर रखे जाने हेतु पत्रावली तैयार कर उप समिति की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी डा0 दीपक पाण्डेय को दिये।

यह भी पढ़ें -  यहां 21 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबन्धक (फार्म) वि0वि0 पंतनगर डा0 डीके सिंह, महाप्रबन्धक टीडीसी डा0 अभय सक्सेना, कृषक निदेशक मुकुल माहेश्वरी, सरपाल सिंह ग्रेवाल, अंकुर पपनेजा, मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी डा0 दीपक पाण्डेय, उदयराज सिंह, अनीसूल रहमान, सहायक विपणन अधिकारी वीके सिंह, नकुल जोशी आदि उपस्थित थे।

Ad Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999