ओवर लोडिंग और शराब पीकर वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ सख्ती, चेकिंग अभियान चलाकर काटे चालान

खबर शेयर करें -

ओवर लोडिंग वाहनों और शराब पीकर वाहन दौड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

पौड़ी पुलिस सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाए हुए है. ओवर लोडिंग वाहनों और शराब पीकर वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी है.

ओवर लोडिंग और शराब पीकर वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ सख्ती

पौड़ी पुलिस का यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कस रही है. खासकर शराब पीकर वाहन दौड़ाने वाले और ओवर लोडिंग वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के पुलिस चालान काट रही है. पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल चार वाहन चालकों के चालान काटे. पुलिस ने चारों के वाहनों को सीज कर डीएल निरस्त कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें -  पंचतत्व में विलीन हुए कुमाऊं रेजीमेंट के जवान शहीद दीपक ,चित्राशिला घाट पर दी अंतिम विदाई

चेकिंग अभियान चलाकर काटे चालान

वहीं पुलिस ने ओवर लोडिंग कर, वाहन क्षमता से अधिक सवारी या सामान भरकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले छह वाहन चालकों के चालान काटे हैं. पुलिस के अनुसार पांच चालकों के कोटद्वार और एक का पैठाणी में चालान किया है. पुलिस का यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999