चंपावत : बनबसा में दुकानदार ने किया नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास

खबर शेयर करें -



पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आज मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज होंगे बयान
बीती 23 फरवरी को दुकान में सामान लेने गई थी बच्ची शनिवार को मां ने दी तहरीर
चंपावत न्यूज़ :- बनबसा में एक दुकानदार ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दी है। क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसकी 13 वर्षीय बेटी बीती 23 फरवरी की सुबह 8:30 बजे हीरा चंद की दुकान में सामान लेने गई थी।

बनबसा में एक दुकानदार ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां जिला मुख्यालय में मिले ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र


क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसकी 13 वर्षीय बेटी बीती 23 फरवरी की सुबह 8:30 बजे हीरा चंद की दुकान में सामान लेने गई थी। आरोप है कि दुकानदार उसकी बेटी को दूसरे कमरे में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। डर से नाबालिग के चिल्लाने पर दुकानदार ने उसे छोड़ दिया और किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें -  बर्फबारी न होने से तेजी से पिघल रहे ग्लेशियर, गंगा के अस्तित्व पर भी मंडरा रहा खतरा


नाबालिग ने घर आकर सारी बातें अपनी मां को बताई, लेकिनबच्ची की जान के डर से उसने उस समय पुलिस को कुछ नहीं बताया। शनिवार को महिला ने थाने पहुंच कर पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया।चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक संतोषी आर्य ने पीड़ित किशोरी और उसकी मां से पूछताछ की है। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल करा दिया गया है। सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने नाबालिग के बयान दर्ज होंगे। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement