उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज चटख धूप खिलेगी तो कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर सावधानी बरतने की सलाह दी है.
उत्तराखंड में आज कहीं धूप तो कहीं हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चम्पावत जिले में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही शेष सभी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बीते मंगलवार के तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तामपान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तामपान 22.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गर्मी से बेहाल रहेंगे लोग
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में हो रही वृद्धि का असर देखा जा सकता है. पहाड़ों में तापमान में थोड़ी वृद्धि है तो मैदानी इलाकों में इसका असर ज्यादा है. तामपान में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सलाह दी है कि वह धूप में बाहर निकलते हुए सावधानी बरते. गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें. इसके साथ ही हल्के और सूती कपडे पहने