मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी द्वारा ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखण्ड से प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु आवंटित धनराशि से प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, हल्द्वानी के द्वारा जनपद के विकास खण्ड धारी, भीमताल, रामनगर एंव हल्द्वानी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के क्रियान्वयन की सफलता सुनिश्चिित करने के उद्देश्य से आगामी 06 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक की अवधि में खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक खण्ड विकास अधिकारियों, ग्राम विकास विकास अधिकारियों, बीएमएम, एनआरएलएम स्टाफ के कार्मिकों/विकास विभाग के अन्य कार्मिकों, सीएलएफ/ग्राम संगठन के पदाधिकारियों, पीआरपी, सीआरसी एंव सक्रिय महिलाओं का जैविक खेती, फार्म आजिविका, महिला विकास समृद्धि परियोजना, नवचार एंव मॉडल सीएलएफ विषयक 02-02 दिवसीय प्रशिक्षण केन्द्र कि प्राचार्य संगीता आर्या को निर्देशित करते हुए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को को आदेशित किया है कि वे उक्त प्रशिक्षण सत्रों के सफल आयोजन में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
डॉ. तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम से जुडे हुए अधिकारियों/कार्मिकों की क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ सीएलएफएम, ग्राम संगठन, सीआरपी, सक्रिय महिलाओं में कामकाज की सुविधा का निर्माण हो सकेगा। उन्होने बताया कि इसके परिणम स्वरूप निर्बल उत्पादक समूहों के सदस्यो तथा स्वंय सहायता समूह के सदस्यों का क्षमता विकास व उनकी आत्मनिर्भरता, सफलता सुनिश्चित हो सकेगी, उत्पादक समूह यदि सशक्त होगे तो स्वंय ही आजीविका संगठन भी मजबूत होगे तथा सत्त विकास करेंगे। उन्होने कहा कि उत्पादक समूह की सफलता का मूल मंत्र यही है कि मिलकर एक प्रभावी रणनीति बनाये व उसे संगठित होकर क्रियान्वित करें, अपना उत्पादक बढाये व अधिक उत्पादों का कुशलता पूर्वक विपणन करे। उन्होने कहा कि जिला ग्रामीण आजीविका मिशन/ जिला प्रबन्धक ईकाई उत्पादक समूहो को हर सम्भव सहायता देने के लिए प्रतिबद्व है साथ ही इसी उद्देश्य से स्वंय सहायता समूहों/ग्राम संगठनों/सीएलएफ के क्षमता वर्धन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
————————————————
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी द्वारा ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखण्ड से प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु आवंटित की धनराशि
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999