भीमताल:-मुख्य विकास अधिकारी/ इंसीडेन्ट कमांडर श्री नरेन्द्र सिंह भंडारी ने कोविड-19 द्वारा सामुदायिक चिकित्सालय भीमताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 तिवारी के अतिरिक्त चिकित्सक एंव कर्मचारी उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान कोविड 19 से संबंधित व वैक्सीनेशन का कार्य संतोष जनक पाया गया, सत्यापन किये जाने पर 75 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया था। इसके अतिरिक्त ओपीडी तथा दंत चिकित्सा कक्ष में रोगियों का संतोषजनक उपचार होना पाया गया। चिकित्सालय में एक्स रे मशीन तथा डेंटल एक्स रे मशीन 20 दिन पूर्व प्राप्त हो चुकी है किंतु इसका अभी तक इंस्टॉलेशन नहीं किया गया है। चिकित्सालय परिसर में मोर्चरी का कार्य भी प्रारंभ नहीं किया गया है।
श्री भण्डारी ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश कि वह तत्काल इन मशीनों के इंस्टालेशन की तैयारी सुनिश्चित कराएं ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि जिला योजना से चिकित्सालय मे अवस्थापना संरचना विकास हेतु धनराशि स्वीकृति हुई है इस हेतु ग्रामीण निर्माण विभाग नैनीताल को निर्देश दिए गए कि वह इस कार्य को प्राथमिकता के आधार से मानकों एवं गुणवत्ता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।