मुख्यमंत्री धामी ने लालकुआं को दी बड़ी सौगात…… वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल…

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के युवाओं में शारीरिक दक्षता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से नगर पंचायत क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले ओपन जिम निर्माण का विधिवत वर्चुअल शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी संबोधन किया, इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के समग्र विकास का खाका तैयार करने के साथ-साथ लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले ओपन जिम से युवाओं को लाभ मिले की बात भी कहीं। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि सोनू पांडे, सभासद हेमंत पांडे, योगेश उपाध्याय, दीपक बत्रा, धन सिंह बिष्ट, राजलक्ष्मी पंडित, रंजू देवी, संजय अरोरा, मनोज बरगली, सोनू भारती, मोनू बिष्ट सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 7028 नए कोविड संक्रमण के मामले