मुख्यमंत्री ने किया बालमित्र थाने का शुभारंभ

खबर शेयर करें -

देहरादून:- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में प्रदेश के बाल मित्र थाने का शुभारंभ किया।  राजधानी स्थित डालनवाला थाने में सीएम ने बाल मित्र थाने का उद्धघाटन करते हुए थाने के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि देने की भी घोषणा की है। बाल मित्र थाने में बाल आयोग के सदस्य वकील व बेहतर काउंसलर उपलब्ध होंगे जो बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें अपराधों से दूर रखने की कोशिश करेंगे। थानों में आने वाले बच्चाें को अच्छा सौहार्द माहौल मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  प्राइवेट अस्पताल में दो पुरुष कमियों ने कर दी महिला का गर्भाशय की जांच, डाक्टर समेत तीन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा दो गिरफ्तार।

यहाँ पर बिना किसी भय के बच्चों की बहुत ही प्यार से काउंसलिंग भी की जाएगी। थाने के सफल प्रयास के बाद उत्तराखंड पुलिस प्रदेश के अन्य जिलों में भी बाल मित्र थाने को खोलने पर विचार कर रही है।  डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि बाल मित्र थाना एक बहुत अच्छा कदम है जबकि, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इससे बच्चों में अपराध करने की प्रवृति पर रोक लगाना आसान होगा।  उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्षा उषा नेगी ने कहा कि आयोग की ओर से विगत कई सालों से बाल मित्र थाने को खोलने की मांग उठाई जा रही थी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999