मुख्यमंत्री रावत 27 जून से नैनीताल दौरे पर

खबर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। जानकारी देते हुये जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री रावत 27 जून (रविवार) को 11 बजे जीटीसी हैलीपेड देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे गौलापार हैलीपेड पहुचेंगे जहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा प्रस्थान कर 12ः15 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे। CM रावत सर्किट हाउस काठगोदाम में 12ः15 बजे से 13ः30 बजे तक विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा जनपदीय समीक्षा बैठक करेंगे।

इसके उपरान्त मुख्यमंत्री रावत अपराहन 2ः10 बजे गौलापार हैलीपेड से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर पीएनजी डिग्री कालेज मैदान रामनगर में 2ः30 बजे पहुचेंगे, जहां से वे कार द्वारा रिवर व्यू रिजाॅर्ट रामनगर (ढिकुली) मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित चिन्तन शिविर मे प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम रिवर व्यू रिजार्ट ढिकुली में करेंगे। मुख्यमंत्री रावत 28 जून सोमवार को 10 से 11 बजे बीआरओ द्वारा निर्मित ब्रिजों (पुलों)का माननीय रक्षा मंत्री की वर्चुवल लोकार्पण कार्यक्रम मे प्रतिभाग करेंगे तथा 11 बजे से भाजपा पार्टी चिन्तन शिविर में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम रिवर व्यू रिजाॅर्ट मे करेंगे। अगले रोज 29 जून मंगलवार को भाजपा चिन्तन शिविर मे प्रतिभाग के उपरान्त अपराहन 1 बजे रिवर व्यू रिजाॅर्ट से कार द्वारा प्रस्थान कर 1ः15 बजे पीएनजी डिग्री कालेज रामनगर हैलीपैड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  स्पा- मसाज सेंटरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की ताबड़तोड़ छापेमारी