मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उदयराज हिन्दू इण्टर काॅलेज प्रांगण पहुँचकर 11710.49 लाख रूपये की योजनाओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास किया

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उदयराज हिन्दू इण्टर काॅलेज प्रांगण पहुँचकर 11710.49 लाख रूपये की योजनाओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास किया। जिसमें 3741.10 लाख रुपए लागत की 11 योजनाओं का लोकार्पण व 11710.49 लाख रुपये लागत की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया।


श्री धामी ने 1069.50 रूपये लागत की काशीपुर पेयजल योजना जोन-3, 1617.50 रूपये लागत की काशीपुर पेयजल योजना जोन-5, 479.24 रूपये लागत की काशीपुर विकास ख.ड में धनौरी मा-,प्रतापपुर मा-,नकटिया स्कैप चैनल वं धनौरी सप्लाई चैनल के हैड की मरम्मत आधुनिकीकरण एवं पुनरोद्धार योजना, 68.12 लाख रूपये लागत की काशीपुर में नगर निगम वार्ड नं0 10 वैशााली कालोनी में सत्येन्दर सिंह यादव के मकान से सत्यम पैलेस के पास गन्ना मिल मार्ग तक दोनों ओर नाली सहित मार्ग निर्माण, 71.35 लाख रूपये धनराशि से विधानसभा क्षेत्र
काशीपुर में गिरधई से महुआखेड़ागंज मोटर मार्ग का केएस इडस्ट्रीज तक पुनः निमार्ण कार्य, 63.96 लाख रुपये लागत से विधान साभ क्षेत्र काशीपुर में दड़ियाल रोड से खड़कपुर देेवीपुरा रेलवे लाइन तक मार्ग पुनः निमार्ण कार्य 61.42 लाख की लागत से विधान सभा क्षेत्र काशीपुर में बघेलेवाला में एमपीडीजी मोटर मार्ग से महादेव नगर पुलिया तक मार्ग का पुनः निमार्ण कार्य, 58.68 लाख रुपये लागत से विधान सभा क्षेत्र काशीपुर के वार्ड न. 2 जसपुरखुर्द काशीपुर गोलुगार्डन रोड पर कुमाऊ टेन्ट हाउस से बासियोवाला मंदिर मार्ग तक दोनो ओर नाली सहित सीसी टाइल्स मार्ग निमार्ण, 169.89 लाख की लागत से रामनगर रोड से पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा के फार्म से होते हुये गढी इंदरजीत सिंह गुरुद्वारे तक मोटर मार्ग का पुनः निमार्ण, 54.86 लाख की लागत से राजकीय की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ पांडेे में विज्ञान प्रयोगशाला, कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय कक्ष एवं आर्ट एडं क्राफ्ट कक्ष का निमार्ण, 16 लाख लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय जगतपुर में दो कक्षा कक्ष निमार्ण कार्य का लोकाअर्पण किया।
श्री धामी ने 348.47 लाख की लागत से शिवलालपुर-अमरझंडा ग्राम समूह पेयजल योजना, 399.48 लाख की लागत के खरमासी ग्राम समूह पेयजल योजना, 489.98 लाख की लागत से कनकपुर ग्राम समूह पेयजल योजना, 443.81 लाख की लागत से फिरोजपुर – मानपुर ग्राम समूह पेयजल योजना, 282.82 लाख की लगात से बरखेड़ी ग्राम समूह पेयजल योजना, 3014.28 लाख की लागत द्रोणासागर राजवाह के उपर काशीपुर-रामनगर से काशीपुर-रुद्रपुर रोड तक रोड तक दो लेन बाईपास रोड का निमार्ण कार्य, 391.08 लाख की लागत से तुमड़िया एवं तुमड़िया प्रसार जलाशय पर स्थित फिका बेराज का जिर्णोद्वार कार्य, 1647.00 लाख की लागत से काशीपुर बाईपास 74 (नगीना-काशीपुर सेक्शन) चै0 149.595 से चै0 175.00 किमी का डीबीएम एवं बी0सी0 द्वारा सुदृढीकरण कार्य, 36.96 लाख की लागत से काशीपुर के ग्राम धनौरी में प्रतापपुर मुख्य मार्ग से गिरजा विहार कालोनी गणेश सिंह रावत के घर तक मार्ग का नवनिमार्ण कार्य, 36.17 लाख की लागत से राष्टीय मार्ग 309 से गढीगंज नहर की पटरी होते हुये गढी इंन्द्रजीत तक मार्ग के चैनल 4.400 से 5.3 00 तक अवशेष भाग का पुनः निमार्ण, 29.98 लाख की लागत से ग्राम पैगा में महादेवनगर पर बने पुल से कर्नल मोहन सिंह के घर तक क्षतिग्रस्त मार्ग का पुनः निर्माण कार्य, 25.76 लाख की लागत से ग्राम गौपीपुरा में हैमपुर मार्ग से गुरविन्दर सिंह के घर तक मार्ग का पुनःनिर्माण कार्य, 90 लाख की लागत से मानपुर फिरोजपुर मार्ग के किमी 6 से कुमाऊॅ कालोनी, शान्तिनगर कालोनी एवं लालढांग बस्ती सम्पर्क मार्ग का सुधारीकरण कार्य, 31.42 लाख के ग्राम गौपीपुर में हैमपुर मार्ग से पाण्डे काॅलोनी तक मार्ग का पुनःनिर्माण कार्य, 297.98 लाख के औद्योगिक आस्थान काशीपुर में एबीसी एवं डी ब्लाॅक में सड़कों तक नालियों की मरम्मत कार्य, 357.43 लाख के राजकीय महाविद्यालय काशीपुर में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण कार्य का शिलांयास किया।
इस अवसर पर श्री धामी ने आरती स्वयं सहायता समूह गढ़ीनगी को 5 लाख रूपये, वन्दना स्वंय सहायता समूह गढ़ी नेगी को 3 लाख, फिजा स्वयं सहायता समूह को 3.50 लाख, पार्थ महिला स्वयं सहायता समूह को 5 लाख, अहिल्या महिला बचत समूह काशीपुर को 2.50 लाख, श्री गुरूनानक सिक्ख स्वयं सहायता समूह पेगा को 2.5 लाख, महालक्ष्मी स्वयं सहायता समूह कुण्डेश्वरी को 2.5 लाख, समृद्ध महिला स्वयं सहायता समूह को 5 लाख, शारदा स्वयं सहायता समूह को 2.5 लाख, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह गंगूवाला को 4 लाख रूपये का चैक वितरित किये।
श्री धामी ने जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए राजनीतिक नहीं बल्कि विकास को अन्तिम छोर के व्यक्ति तक पहुॅचाना चुनौती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भी कहा है कि तीसरा दशत उत्तराखण का दशक होगा। श्री धामी ने कहा कि जब राज्य अपने स्थापना दिवस की सिल्वर जुबली मना रहा होगा तब राज्य सभी क्षेत्रों में देश का उत्कृष्ट एवं आदर्श राज्य होगा। उन्होंने कहा कि राज्य को उत्कृष्ट एवं आदर्श बनाने के लिए बुद्धिजीवियों से विचार लिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवियों के विचार हेतु बोधिसत्व श्रंखला चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि 2025 में राज्य शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग, बागवानी, कृषि, रोजगार आदि के क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं अग्रणीय राज्य बनेगा, जिसके लिए बुद्धिजीवियों के साथ ही विभागों से भी ब्लू प्रिंट लिया जा रहा है।
श्री धामी ने कहा कि विकास यात्रा किसी की व्यक्तिगत यात्रा नहीं है, ये सामूहिक यात्रा है। उन्होंने कहा कि युवा राज्य के युवा सपनों को पंख देने का काम सभी को मिलकर करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की सहयोगी के रूप में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गन्ने के मूल्य निर्धारण हेतु यूपी का अध्ययन करते हुए गन्ने की अगेती प्रजाति के लिए 355 तथा सामान्य प्रजाति के लिए 345 रूपये निर्धारित किया है, जोकि 29.50 रूपये प्रति कुन्तल की वृद्धि की है। भाड़ा 11 से घटा कर 9.50 रूपये किया है।
उन्होंने कहा कि 2016 से बन्द सितारगंज चीनी मिल शुरू कर दी गयी है तथा काशीपुर चीनी मिल शुरू करने की दिशा में अनुसंधान चल रहा है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विवादों का खात्मा हो, उद्यमि परेशान न हों, इसके लिए सिंगल विण्डो सिस्टम पर कार्य किया जा रहा है। औद्योगिक विवादों को वन टाइम सेटलमेंट के आधार पर निस्तारण के लिए टीम का गठन किया गया है जिसमें पूर्व जज, मुख्य सचिव रैंक के अधिकारी तथा बैंक अधिकारी को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को सुविधाओं के अभाव में भटकना न पड़े इसके लिए खेल नीति लाए हैं। जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी क्षमता, योग्यता दिखाने के लिए खाने, रहने एवं आने-जाने की चिन्ता नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह तेजी से आगे बढ़े तथा रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर स्वयं सहायता समूहों के लिए ब्याज रहित धनराशि की निर्धारित सीमा को बढ़ाया जायेगा। इसके साथ ही श्री धामी ने सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों, किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में विधायक हरभजन सिंह चीमा, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, राम मेहरोत्रा ने भी जनता को सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें -  चलती गाड़ी में ही बेहोश हो गया रोडवेज बस का चालक, बड़ा हादसा टला

कार्यक्रम में मेयर ऊषा चैधरी, अध्यक्ष एससी आयोग मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष महिला आयोग शायरा बानो, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल, डाॅ.शैलेन्द्र मोहन सिंघल, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय सहित खिलेन्द्र चैधरी, मोहन बिष्ट, त्रिलोक सिंह चीमा, आशीष गुप्ता, सीमा चैहान, मंजू चैहान, रीति नागर, रविन्द्र बजाज, इन्तजार हुसैन आदि उपस्थित थे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999