मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी रीना जोशी ने ईको लॉग हर्ट्स बैजनाथ, कोट भ्रामरी मंदिर परिसर, सभास्थल, मंच व्यवस्था सहित हैलीपैड व बनाये जाने वाले सेफ हाउस का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आगमन 03 सिंतबर, को गरूड़ कोट भ्रामरी मेले के उद्घाटन में आने का संभावित कार्यक्रम हैं।
जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों के साथ हैलीपैड, ईको लॉग हर्ट्स बैजनाथ व कार्यक्रम स्थल पहुंचकर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आगाह किया कि कार्यक्रम को लेकर सर्तकता बरतें, तथा जो भी आवश्यक व्यवस्था की जानी है, उसे समय से कर लेने को कहा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी कौसानी पहुंची व वहां विकसित कियें गयें ट्रैक रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कौसानी में हर साल काफी संख्या में सैलानी पहुंचते है, इस लिहाज से यह ट्रैक रूट कौसानी के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ ही प्रबंधन व आय को बढाने का साधन हो सकता है। उन्होंने ट्रैक रूट पर साहसिक खेलों के तहत गतिविधियों के संचालन पर भी बल दिया। उन्होंने ट्रैक रूट पर हॉर्स राइडिंग संचालित कराने, एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर टिकट घर निर्माण कराने के साथ ही प्र्याप्त मात्रा में स्ट्रीट लाईट लगाने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दियें।
निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, सदस्य जिला पंचायत जर्नाजन लोहनी, उपजिलाधिकरी राजकुमार पांडे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार,तहसीलदार तितिक्षा जोशी, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन बब्लू नेगी सहित कोट भ्रामरी मंदिर समिति के लोग मौजूद थे।