Children day 2024 : सीएम धामी ने अलग अंदाज में दी बाल दिवस की शुभकामनाएं

खबर शेयर करें -

सीएम धामी ने अलग अंदाज में दी बाल दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों खासकर बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हम सबकी जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें -  देहरादून : सीएम ने किया बार एसोसिएशन दून के अधिवक्ताओं के चैंबर्स भवन का शिलान्यास

सीएम धामी ने दी बाल दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. हमारा प्रयास है कि हर बच्चे की नींव मजबूत हो और वह पढ़-लिखकर देश का जिम्मेदार नागरिक बने. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के बेहतर कल के लिए बच्चों का वर्तमान सुरक्षित होना आवश्यक है.

यह भी पढ़ें -  राज्य आंदोलनकारियों ने की सीएम धामी से मुलाकात, 10% क्षैतिज आरक्षण प्रदान करने पर जताया आभार

प्रदेशवासियों से की ये अपील

मुख्यमंत्री धामी ने कहा बच्चों के संतुलित और समग्र विकास से ही हम देश और समाज को खुशहाल बना सकते हैं. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बाल अधिकारों के संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999