चीन अपनी हरकतों की वजह से दुनिया में सुर्खियां बटोरता रहता है। अब अमेरिका के आसमान में जासूसी गुब्बारा दिखाई देने के बाद फिर से चर्चा में आया है। एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार चीन का यह जासूसी गुब्बारा उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में दिखाई दिया है, जोकि बेहद संवेदनशील इलाका है और यहां एयरबेस के साथ ही रणनीतिक मिसाइलें तैनात हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारी ने कहा है कि स्पष्ट रूप से इस गुब्बारे का इरादा सर्विलांस के लिए है। हम आकलन कर रहे हैं कि ये गुब्बारा एक खुफिया जानकारी एकत्रित कर रहा था या नहीं। अधिकारी का कहना है कि “कुछ दिन पहले” गुब्बारे ने अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था। लड़ाकू विमानों ने गुब्बारे की जांच की थी, जबकि यह मोंटाना के ऊपर देखा गया था। इसके बाद टॉप मिलिट्री अधिकारियों के बीच बातचीत हुई थी। गुब्बारे को लेकर पेंटागन ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हवाई एक्शन के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया। पेंटागन के प्रवक्ता पैट राइडर ने कहा, “गुब्बारा मौजूदा समय में कामर्शियल एयर ट्रैफिक से काफी ऊंचाई पर था। यह जमीन पर लोगों के लिए मिलिट्री या फिजिकली खतरा नहीं था। अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि इससे पहले भी चीन ने अमेरिका के ऊपर सर्विलांस गुब्बारे भेजे हैं और इस मुद्दे को बीजिंग के अधिकारियों के सामने उठाया भी गया है। उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें इस मुद्दे की गंभीरता से अवगत कराया है। हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम अपनी जमीन पर लोगों की रक्षा के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वो करेंगे।’