मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास में स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान कार्यक्रम में लोग बढ़ी संख्या में मौजूद रहे। सीएम ने सभी की शिकायतों को सुन कर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
शिकायत सुन निस्तारण के दिए निर्देश
सीएम ने मुख्य सेवक सदन में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना। इसके बाद सीएम ने मौके पर समस्याओं को सुन कर समाधान के अधिकारिओं को निर्देश देकर समय रहते निस्तारण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद सचिव आर.मीनाक्षी सुन्दरम को निर्देश दिये कि जन समस्याओं से सबंधित जो भी पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त हो रहे हैं, उन्हें सबंधित विभागों को भेजकर उस पर कार्यवाही के समय समय पर अपडेट लिया जाए।
सीएम धामी ने अधिकारिओं से कहा की सभी जन समस्याओं एवं शिकायतों की मुख्यमंत्री कार्यालय से समय समय पर मॉनेटरिंग की जाए। इस दौरान सीएम ने धामी ने अधिकांश जन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया तो कुछ जन समस्याओं को सुन कर सबंधित विभागों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।