बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी, बद्री-विशाल का लिया आशीर्वाद, तीर्थयात्रियों से लिया फीडबैक

खबर शेयर करें -

CM DHAMI REACHED BADRINATH

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरानसीएम धामी ने भगवान बदरी-विशाल की पूजा- अर्चना कर आशीर्वाद लिया.

बदरीनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान बद्री-विशाल की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. सीएम धामी ने तीर्थयात्रियों से बातचीत कर उनके फीडबैक भी लिए.

यह भी पढ़ें -  सोमेश्वर-यहां खाई में गिरी बोलेरो, तीन घायल

आज से शुरू होगी पंच पूजाएं

बता दें बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल शीतकाल के लिए 17 नवंबर को रात 9 बजकर 7 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे. कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. पंच पूजाओं के अंतर्गत पहले दिन भगवान गणेश की पूजा होगी. शाम को इसी दिन भगवान गणेश के कपाट बंद होंगे. दूसरे दिन 14 नवंबर को आदि केदारेश्वर मंदिर और शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद होंगे.

यह भी पढ़ें -  रामनगर-सीओ की गाड़ी से लगी टक्कर, स्कूटी सवार बीकाम के छात्र की मौत, कोतवाली में जमकर हुआ हंगामा

तीसरे दिन 15 नवंबर को खड्ग-पुस्तक पूजन और वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जाएगा. चौथे दिन 16 नवंबर को मां लक्ष्मी को कढ़ाई भोग चढ़ाया जाएगा. 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे. 18 नवंबर को कुबेर और उद्धव सहित रावल, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी शीतकालीन प्रवास पांडुकेश्वर और नृसिंह मंदिर जोशीमठ को प्रस्थान करेगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड – इस दिन आएगा CBSE का रिजल्ट

उद्धव और भगवान कुबेर शीतकाल में पांडुकेश्वर प्रवास करेंगे. आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी सोमवार को पांडुकेश्वर प्रवास के बाद 19 नवंबर को समारोहपूर्वक गद्दीस्थल नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचेगी. इसी के साथ शीतकालीन प्रवास पांडुकेश्वर और नृसिंह मंदिर जोशीमठ में शीतकालीन पूजाएं आयोजित होंगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999