मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से इन विधानसभाओं की विकास कार्यों की समीक्षा करी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी
• मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोडा, चम्पावत,बागेश्वर एवं पिथौरागढ विधानसभाआंे की वर्चुअल बैठक के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन मेें देरी होने पर सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी। उन्होंने कहा विधायकों द्वारा विधानसभाओं की जो भी समस्याओं से अवगत कराया है उनका प्राथमिकता से निदान करें। विकास कार्यो में समस्या का समाधान सरलीकरण के माध्यम से करना होगा। श्री धामी ने कहा कि जिलाधिकारी जनपद स्तर की छोटी-छोटी समस्यायें का समाधान अपने स्तर पर ही करें।

यह भी पढ़ें -  अजय भट्ट से अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं के शिष्टमंडल ने की मुलाकात, अपनी समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन


•वर्चुअल बैठक में विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्यायें बैठक मे रखी। जिनमें सडको ंके निर्माण एवं सुधारीकरण,नहरों, गूलों की मरम्मत,बाढ नियंत्रण से सम्बन्धित कार्य, स्वास्थ्य, शिक्षा सुविधाओं को मजबूत कराने के साथ ही पर्यटक स्थलों को बढावा देने,गडडा मुक्त सडक के साथ ही विधान सभाओें की अनेकों समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। श्री धामी ने सभी विभागीय सचिवों को प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश बैठक में दिये।
•वर्चुअल बैठक में आयुक्त दीपक रावत ने मुख्यमंत्री को बताया कि नैनीताल में बलियानाला तथा जनपद अल्मोडा के कार्यों के प्रस्ताव स्वीकृत हो गये है कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा जनपद बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोडा तथा पिथौरागढ के प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये गये हैं। श्री रावत ने कहा कि कपकोट में कई जगह नदियों के कारण भू-कटाव हुआ है भविष्य में आने वाली आपदा के कारण हो रहे भू-कटाव को रोकने के लिए प्रस्ताव बनाये जा रहे हैं।
• वर्चुअल बैठक मे सांसद अजय टम्टा, केबिनेट मंत्री चन्दन राम दास, विधायक सुरेश गढिया के साथ ही अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल, उपनिदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी के साथ ही मण्डल व जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  दो दुकानो में लगी भीषण आग

जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल -05946220184

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999