सीएम धामी ने किया आवासीय योजनाओं का शुभारंभ, प्रदेश में बनेंगे पांच नए शहर

Ad
खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 543 करोड़ की लागत से बनने वाली नौ योजनाओं का सोमवार को काशीपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि सितंबर 2024 में लाभार्थियों को घर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस दौरान सीएम ने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता और तय समय सीमा का विशेष तौर पर ध्यान रखने का निर्देश दिया। सीएम धामी ने उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज प्रेक्षागृह मैदान में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 543 करोड़ की लागत से बनने वाली उधमसिंह नगर में और नैनीताल जिले के रामनगर में बनने वाली एक आवासीय योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए केंद्र सरकार व एक लाख रुपए राज्य सरकार अंशदान देगी। शेष रकम लाभार्थी बैंक से ऋण लेकर मासिक किस्त के रूप में अदा कर सकता है।

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश के चलते खेतों में कटी धान की फसल जमने व सड़ने लगी ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को मबजूत बनाने की दिशा में अनेक काम किए जा रहे हैं। आने वाला दशक उत्तराखंड होगा। सरकार विकल्प नहीं संकल्प के साथ काम कर रही है। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, शहरी व आवास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, सचिव आवास एसएन पांडे, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  गौरीकुंड में हुआ हादसा, सिलेंडर में आग लगने से धमाका, मची अफरा-तफरी

प्रदेश में पांच नए शहर बनाए जाएंगे – सीएम धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में विकास के लिए 2025 का पूरा रोड मैप खींच लिया गया है, इसके तहत प्रदेश में पांच नए शहरों को विकसित करने का काम किया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999