सीएम धामी ने आज किया आपदा प्रभावित जिले चंपावत का भ्रमण

खबर शेयर करें -
     प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आपदा प्रभावित  जनपद  चम्पावत का भ्रमण किया। उन्होंने चम्पावत के  तेलवाडा  में जाकर  भारी बारिश के कारण जान गवाने वाले परिवारों के परिजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदना व्यक्ति की। उन्होंने जान गवाने वाले की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी पीड़ा को समझती है तथा कहा की  इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ितों एवं  आम जनमानस के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी।उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि जनपद में आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द मुवावजे देने की कार्रवाई पूरी की जाए ।
      इसके बाद माननीय मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में लापरवाही ना बरती जाए तथा कहा की बचाव व तहत कार्यों में तेजी से काम किया जाएं तथा कहा की आपदा राहत कोष से नुकसान ग्रस्त लोगों को राहत दी जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि शीघ्र अति शीघ्र आपदा प्रभावित इलाकों में राशन व्यवस्था समेत मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि आपदा से निपटने के लिए उपकरणों की आवश्यकता है तो क्रय कर लिए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए की जिन परिवारों को विस्थापित किया जाना है उनके लिए स्थान का जल्द से जल्द चयन कर उन्हें विस्थापित की जाने की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाए। तथा कहा की युद्ध स्तर पर कार्य करे। कहा कि आपदा ऐसी मार है जिसमे लोगों कि परेशानी कई गुना बढ़ जाती है, जिससे लोगों की कई तरह की मुश्किलें बढ़ जाती है। इसलिए इसमें जरा भी लापरवाही ना बरती जाएं। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भू सर्वेक्षण किया जाए। जिसमे एडीएम को उसका नोडल अधिकारी बनाया जाए। प्रशासन को निर्देश दिए कि आपदा ग्रस्त लोगों को हर सम्भव सहयोग दिया जाए। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि जनपद में संचार, सड़क, बिजली तथा पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं समेत सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। है जिससे लोगों को मुसीबत का सामना ना करना पड़े।
जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने बताया कि जनपद में आपदा राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा कहा की आज माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का शीघ्र अतिशीघ्र पालन किया जाएगा इस दौरे पर माननीय मुख्यमंत्री के साथ माननीय मंत्री श्री धन सिंह रावत, विधायक पूरण फर्त्याल, विधायक कैलाश गहतोड़ी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  समाजसेवी पूर्व सैनिक गुसाईं नहीं रहे

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999