केदारनाथ धाम में 228 किलो सोना गायब होने के विवाद पर सीएम धामी का बयान सामने आया है. सीएम धामी ने कहा कि इस मामले में मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं. क्योंकि हमारे संत और मंदिर समिति पहले ही इसके बारे में बोल चुकी है कि ये तथ्यों से परे है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं राजनीतिक दलों के मित्रों से आग्रह करता हूं कि चारधाम पर राजनीति न करें।
केदारनाथ धाम में सोना गायब होने को लेकर हुआ था विवाद
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि केदारनाथ में सोने का घोटाला हुआ है. लेकिन इसकी जांच के लिए सरकार ने कमेटी का गठन तक नहीं किया. उन्होंने कहा था कि वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाया जाएगा। वहां भी फिर एक घोटाला किया जाएगा